IPL 2020 : ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा आईपीएल को अलविदा, की संन्यास की घोषणा

By: Ankur Tue, 03 Nov 2020 08:50:13

IPL 2020 : ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा आईपीएल को अलविदा, की संन्यास की घोषणा

आईपीएल का 13वां सीजन अपने अंतिम सप्ताह में हैं और आज 56वें मैच के बाद सभी क्वालीफाई टीम की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। हो सकता हैं कई खिलाड़ियों का यह आखिरी आईपीएल हो। इसमें एक नाम ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (39) का सामने आया हैं जिन्होनें आईपीएल को अलविदा कर दिया हैं और अपनी संन्यास की घोषणा की हैं। संन्यास की पुष्टि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से की है।

शेन वॉटसन ने IPL 2020 में 11 मैच में 299 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी भी लगाईं। वॉटसन IPL में तीन टीम चेन्नई, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने राजस्थान और बेंगलुरु की कप्तानी भी की। वॉटसन दो खिताब विजेता टीम राजस्थान और चेन्नई का हिस्सा रह चुके। उन्होंने 2018 फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 117 रन की शतकीय पारी खेलकर चेन्नई को खिताब जिताया था। 2008 में राजस्थान के लिए चेन्नई के खिलाफ फाइनल में 28 रन बनाए और एक विकेट भी लिया था।

आखिरी मैच में 14 रन की पारी खेली

वॉटसन ने लीग में अपना आखिरी मैच 29 अक्टूबर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। मैच में उन्होंने 19 बॉल पर 14 रन बनाए। चेन्नई ने यह मैच 6 विकेट से जीता था।

वॉटसन ने लीग में 36 फिफ्टी लगाईं

IPL में वॉटसन ने अब तक 145 मैच खेले, जिसमें 3874 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 36 फिफ्टी भी लगाईं। वॉटसन का बेस्ट स्कोर 93 रन रहा। लीग में वॉटसन ने 29.15 की औसत से 92 विकेट भी लिए। इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 7.93 का रहा।

2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था

वॉटसन ने 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 59 टेस्ट में 3731 और 190 वनडे में 5757 रन बनाए हैं। उनके नाम 58 टी-20 में 1462 रन दर्ज हैं। वॉटसन ने टेस्ट में 75, वनडे में 168 और 48 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : हारने के बाद भी आखिर कैसे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गईं RCB, यहां समझें पूरा गणित

# DC Vs RCB : दिल्ली ने जीत के साथ पाया अंकतालिका में दूसरा स्थान, हार के बाद भी बेंगलुरु पहुंची प्लेऑफ में

# DC Vs RCB : टॉस जीतकर दिल्ली ने चुनी पहले गेंदबाजी, मिलेगी प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com